विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

वृंदावन में कृष्णभक्त चैतन्य महाप्रभु के आगमन पर स्मारक सिक्के जारी

वृंदावन में कृष्णभक्त चैतन्य महाप्रभु के आगमन पर स्मारक सिक्के जारी
नई दिल्ली: संस्कृति सचिव नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यहां 'वृंदावन में चैतन्य महाप्रभु के आगमन की 500वीं जंयती' पर वर्ष भर चलने वाले समारोहों के मद्देनजर 500 रुपये के स्मारक गैर-प्रचलन सिक्के और 10 रुपये के प्रचलन वाले सिक्के जारी किए. देश के प्रसिद्ध संत और समाज सुधारक कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने भक्ति योग के वैष्णव संप्रदाय की स्थापना की थी.

उन्होंने जो भक्ति आंदोलन शुरू किया था, उसका उद्देश्य मध्य युगीन भारत में व्याप्त जातिवाद की बुराइयों और सामंती प्रणाली का उन्मूलन करना था. चैतन्य महाप्रभु ने भगवान कृष्ण की उपासना का प्रचार किया और 'हरे कृष्ण मंत्र' के जाप को लोकप्रिय बनाया. यह जाप बिना किसी भेदभाव के कोई भी कर सकता है.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1515 में चैतन्य महाप्रभु वृंदावन में पधारे थे और उनका उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी पवित्र स्थानों को खोजना था. माना जाता है कि अपनी आध्यात्मिक शक्ति से चैतन्य महाप्रभु ने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थानों को खोज निकाला और धार्मिक परंपरा की प्राचीन पवित्रता को दोबारा स्थापित किया.

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, केंद्र सरकार वृंदावन में चैतन्य महाप्रभु के आगमन की 500वीं जंयती मना रही है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों तथा वृंदावन अनुसंधान संस्थान तथा इस्कॉन के सहयोग से चैतन्य महाप्रभु के जीवन एवं शिक्षाओं पर प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं. उद्घाटन समारोह 25 नवम्बर, 2015 को वृंदावन में आयोजित किया गया. यह आयोजन वृंदावन अनुसंधान संस्थान ने किया था.

बयान के अनुसार, एक अन्य कार्यक्रम वृंदावन अनुसंधान संस्थान ने 5-7 नवम्बर, 2016 को चैतन्य महाप्रभु के जन्म स्थान मायापुर, नादिया में किया गया था. 'श्री चैतन्य प्रेम रथ' नामक चलित प्रदर्शनी आठ फरवरी, 2016 को वृंदावन से रवाना हुई थी, जो उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए नौ मार्च, 2016 को दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली के इस्कॉन ने इस अवसर पर यहां 28 मई, 2016 को एक अलग समारोह का आयोजन किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वृंदावन में चैतन्य महाप्रभु का आगमन, चैतन्य महाप्रभु के आगमन की 500वीं जंयती, संस्कृति सचिव नरेन्द्र कुमार सिन्हा, Chaitanya Mahaprabhu Vrindavan Visit 500 Anniversary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com