विज्ञापन
This Article is From May 23, 2019

गुजरात के मंगलदास ईश्वरदार ने गायत्री मंत्र लेखन में बनाया विश्व रिकॉर्ड

2013 से 2019 तक चले इस लेखन अभियान में मंगलदास ने सात लाख बहत्तर हजार आठ मंत्रों का लेखन किया है.

गुजरात के मंगलदास ईश्वरदार ने गायत्री मंत्र लेखन में बनाया विश्व रिकॉर्ड
गायत्री मंत्र लेखन में बना विश्व रिकॉर्ड
गुजरात:

हरिद्वार के शांतिकुज आश्रम ने 'गायत्री मंत्र लेखन' नाम से एक अभियान चलाया हुआ है. इस लेखन अभियान में मंगलदास ईश्वरदास ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मंगलदास ईश्वरदास गुजरात के रहने वाले है. वह गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा टाउन में रहते हैं. 2013 से 2019 तक चले इस लेखन अभियान में मंगलदास ने सात लाख बहत्तर हजार आठ मंत्रों का लेखन किया है.

बड़े मंगल की हर जगह धूम, जगह-जगह भंडारे और बांटे गए शरबत

इस अभियान में मंगलदास ने 322 गायत्री मंत्र लेखन किताबों का अनवरत लेखन किया है. विश्व रिकॉर्ड इंडिया की प्रमुख सदस्य भारवी पटेल ने इस आशय का प्रशस्त्रि पत्र और मेडल देकर मोडासा में मंगलदास को सम्मानित किया.

ये अमेरिकी ई-कंपनी बेचती है हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले स्नान-आसन

गायत्री मंत्र लेखन पर विश्व रिकॉर्ड बनने पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा, 'गायत्री महामंत्र को जगत की आत्मा माने गए साक्षात देवता सूर्य की उपासना के लिए सबसे सरल और फलदायी मंत्र माना गया है. यह महामंत्र निरोगी जीवन के साथ-साथ यश, प्रसिद्धि, धन व ऐश्वर्य देने वाली होती है.'

तेलंगाना के प्राचीन मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के वास्ते 100 करोड़ रुपये

इसके आगे उन्होंने कहा, 'परन्तु गायत्री महामंत्र का लेखन साधक को जप से कई गुना अधिक लाभ पहुंचाता है. यही कारण है कि गायत्री परिवार के असंख्य साधक इस अभियान में शामिल हो लेखन कार्य में जुटे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
करवाचौथ के दिन आपके शहर में कितने बजे नजर आएगा चांद, यहां जानिए टाइमिंग, कर लीजिए व्रत की अभी से पूरी तैयारी
गुजरात के मंगलदास ईश्वरदार ने गायत्री मंत्र लेखन में बनाया विश्व रिकॉर्ड
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Next Article
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com