विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2018

श्रद्धालुओं के लिए 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

भगवान केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेशवर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारियों एवं वेदपाठियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के बाद कपाट खोले जाने की तिथि निश्चित की गई.

श्रद्धालुओं के लिए 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट
प्रतीकात्मक फोटो.
गोपेश्वर: हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 माह बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए इस साल 29 अप्रैल को खुलेंगे. मंदिर समिति के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया.

यह भी पढ़ें : केदारनाथ में मदद करने के प्रस्ताव से दिल्ली में मच गया था हड़कंप : पीएम नरेंद्र मोदी

भगवान केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेशवर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारियों एवं वेदपाठियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के बाद कपाट खोले जाने की तिथि निश्चित की गई.

यह भी पढ़ें : अब मेडिकल सर्टिफिकेट जरुरी नहीं, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए

गौड़ ने बताया कि मंदिर के कपाट मेष लग्न में 29 अप्रैल को सुबह सवा छह बजे खोले जाएंगे. उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित चारों धामों, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंग़ोत्री और यमुनोत्री, के कपाट सर्दियों में भीषण ठंड और भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं. जो अगले साल अप्रैल-मई में फिर खोल दिये जाते हैं.

VIDEO : केदारनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी


हर साल छह माह के इस यात्रा सीजन में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इन चारों धामों के दर्शन के​ लिए आते हैं. 

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
श्रद्धालुओं के लिए 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com