
- इन राशियों को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद.
- जुलाई में लकी साबित होंगी ये राशियां
- ज्योतिष के अनुसार इन राशियों पर रहती है मां लक्ष्मी की कृपा.
Lucky Zodiac: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है. धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. इसके आलावा मान्यता यह भी है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां धन का अभाव नहीं रहता. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कुछ राशियों को भाग्यशाली माना गया है. माना जाता है कि इन राशियों को मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि जुलाई में किन राशियों को मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है.
जुलाई में लकी साबित होंगी ये राशियां | These zodiac signs will prove to be lucky in July 2022
सिंह (Leo)- ज्योतिष के मुताबिक इस राशि पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. दरअसल इस राशि के जातक अपनी मेहनत और साहस के बल पर सफलता अर्जित करने वाले होते हैं. साथ ही इन्हें समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल होती है.
मीन (Pisces)- इस राशि के लोग काफी मेहनती होते हैं. मेहनत करने में ये कभी पीछे नहीं हटते हैं. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से ये धन संचय करने में कामयाब होते हैं. इसके अलावा ये दयालु और ईमानदार प्रवृति के होते हैं.
तुला (Libra)- तुला राशि के जातक कठोर परिश्रमी होते हैं. मेहनत करने के मामले में इनका कोई विकल्प नहीं होता. साथ ही ये जिस काम को अपने हाथ में लेते हैं, उसे हर संभव सफल बनाते हैं. इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
धनु (Sagittarius)- तुला राशि के जातक हर काम को अलग ढंग से करते हैं. कार्यस्थल पर इनके कार्यशैली की प्रशंसा हर कोई करता है. इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
(Gemini)- मिथुन राशि के जातक भाग्यशाली होते हैं. इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलता हैं. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती रहती है. जुलाई में इस राशि से संबंधित लोगों को मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं