Aaj Ka Panchang: गुरू प्रदोष व्रत आज, जानिए आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: आज वैशाख कृष्ण पक्ष (Vaishakh Krishna Paksha) की त्रयोदशी तिथि है. पंचांग के मुताबित गुरू प्रदोष व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब त्रयोदशी तिथि गुरुवार को पड़ती है तो उसे गुरु प्रदोष कहा जाता है.

Aaj Ka Panchang: गुरू प्रदोष व्रत आज, जानिए आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: आज वैशाख महीने का गुरू प्रदोष व्रत है.

खास बातें

  • गुरू प्रदोष व्रत रखा जाएगा आज
  • गुरू प्रदोष व्रत में भगवान शिव की होती है पूजा
  • प्रदोष व्रत की विधि है खास

Aaj Ka Panchang: पंचांग (Today Panchang) वैशाख कृष्ण पक्ष (Vaishakh Krishna Paksha) की त्रयोदशी तिथि है. सूर्योदय 5 बजकर 43 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 54 मिनट है. राहु काल दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. उत्तर भाद्रपद शाम 5 बजकर 40 मिनट तक है. इसके बाद रेवती नक्षत्र लग जाएगा. इसके अलावा आज गुरू प्रदोष व्रत है (Guru Pradosh Vrat) रखा जाएगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) और प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त

28 अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त  (28 April Panchang Shubh Muhurat) 


ब्रह्म मुहूर्त-  सुबह 04:17 से 05:00 बजे तक

अभिजित मुहूर्त- 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक.

विजय मुहूर्त- 02:31 पी एम से 03:23 पी एम 

गोधूलि मुहूर्त-शाम 06:41 से 07:05 बजे तक

अमृत काल- 12:45 पी एम से 02:24 पी एम

अशुभ समय (Ashubh Muhurat)


राहु काल- दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से शाम 03 बजकर 37 मिनट तक 

यमगण्ड- सुबह 05 बजकर 43 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक 

विडाल योग- शाम 7 बजकर 40 मिनट से अलगे दिन सुबह 05 बजकर 42 मिनट तक

दुर्मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 07 मिनट से दोपहर 11 बजे तक

गुलिक काल- सुबह 09 बजकर 01 मिनट से दोपहर 10 बजकर 40 मिनट तक


आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)


आज का योग- वैधृति 

आज का वार- गुरुवार

आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष

आज की तिथि- त्रयोदशी 

आज का व्रत - गुरु प्रदोष व्रत 

सूर्योदय- 5 बजकर 43 मिनट पर 

दिशा शूल- दक्षिण

चंद्र वास- उत्तर

राहु वास- दक्षिण

ऋतु- ग्रीष्म


गुरू प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Guru Pradosh Vrat Shubh Muhurat)


पंचांग (Panchang Today) के मुताबिक 28 अप्रैल यानी आज वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. साथ ही वैशाख मास का गुरू प्रदोष व्रत भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब त्रयोदशी तिथि गुरुवार को पड़ती है तो उसे गुरु प्रदोष कहा जाता है. प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat Shubh Muhurat) शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 4 मिनट तक है. 

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)