
Sawan Shivratri 2025: सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और यह 9 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ समाप्त होगा. इस दौरान कुल चार सावन सोमवार होंगे और एक विशेष दिन होगा – सावन शिवरात्रि का. जो इस बार बेहद खास रहने वाली है. इस बार शिवरात्रि पर कई शुभ और दुर्लभ राजयोग (Sawan Shivratri Par Shubh Yog) बन रहे हैं, जैसे – मालव्य योग, गजकेसरी योग, नवपंचम योग और बुधादित्य योग. इतना ही नहीं, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvarth Siddhi Yog Par Kya Karen) भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ऐसा ही एक महासंयोग साल 2021 में बना था और अब पूरे 24 साल बाद ये विशेष संयोग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ हो सकता है.

राजयोग कैसे बन रहा है? (Shubh Yog On Sawan Shivratri )
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक
• शुक्र ग्रह, जो सुख और संपत्ति के कारक माने जाते हैं, अपनी मूल त्रिकोण राशि वृषभ में रहेंगे, जिससे मालव्य योग बनेगा.
• चंद्रमा मिथुन राशि में गुरु के साथ युति करेंगे, जिससे गजकेसरी योग बनेगा.
• सूर्य और अरुण के बीच 120 डिग्री की स्थिति से नवपंचम योग बन रहा है.
• वहीं सूर्य और बुध की कर्क राशि में युति से बुधादित्य योग भी बन रहा है.
• इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो किसी भी कार्य को सफल बनाने वाला योग होता है.
इन विशेष योगों का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं इनके लिए क्या रहेगा विशेष:
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लिए सावन शिवरात्रि का दिन बेहद शुभ रहेगा.
• लग्न में गजकेसरी योग,
• द्वादश भाव में मालव्य योग,
• और दूसरे भाव में बुधादित्य और नवपंचम योग बन रहे हैं.
इस संयोग से आपको हर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है.
• आर्थिक लाभ के जबरदस्त योग हैं.
• नई नौकरी या प्रमोशन की संभावना है.
• आय के नए स्रोत बन सकते हैं.
• पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
• उच्च अधिकारियों से सराहना मिलेगी, जिससे करियर में ग्रोथ होगी.
• मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह दिन खास रहेगा.
• लग्न में बुधादित्य योग,
• और अन्य भावों में गजकेसरी, नवपंचम और मालव्य योग बन रहे हैं.
इन योगों के चलते:
• समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
• भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी.
• शिक्षा और करियर में शानदार प्रगति के योग हैं.
• शादीशुदा जीवन में मिठास आएगी और अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं.
• रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
• नए बिजनेस की शुरुआत के लिए यह समय बेहतरीन है.
• सरकारी कामों में सफलता मिलने की संभावना है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लिए मालव्य और गजकेसरी योग बेहद शुभ सिद्ध हो सकते हैं.
• सुख, समृद्धि और धनलाभ के योग बन रहे हैं.
• पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के संकेत हैं.
• नया वाहन खरीदने के योग भी हैं.
• शादीशुदा जातकों के लिए यह समय बहुत लाभदायक रहेगा.
• आय के नए स्रोत बनेंगे और आप फ्यूचर के लिए सेविंग भी कर पाएंगे.
आने वाले समय में क्या होगा खास?
अगस्त महीने में सूर्य, बुध और शुक्र अपनी राशि बदलने वाले हैं. इससे
• गजलक्ष्मी योग,
• लक्ष्मी नारायण योग,
• बुधादित्य योग,
• और गजकेसरी योग जैसे कई शुभ योगों का निर्माण होगा.
इन योगों का असर सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में जरूर दिखेगा, लेकिन मिथुन, कर्क, वृश्चिक राशियां ऐसी होंगी जिन्हें सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं