August 2022 Vrat Festival List: अगस्त में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, जानें जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज

August 2022 Vrat Festival List: अगस्त महीने में रक्षा बंधन, पुत्रदा एकादशी और हरितालिका तीज समेत कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. आइए जानते हैं कि अगस्त महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में.

August 2022 Vrat Festival List: अगस्त में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, जानें जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज

August 2022 Vrat Festival List: अगस्त में रक्षा बंधन, श्रावण पुत्रदा एकादशी और हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है.

खास बातें

  • 2 अगस्त को मनाई जाएगी नाग पंचमी.
  • 11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षा बंधन का त्योहार.
  • 30 अगस्त को है हरितालिका तीज.

August 2022 Vrat Festival List: अगस्त का महीना व्रत-त्योहार की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. अगस्त 2022 के आरंभ में नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) पड़ रही है. वहीं अगस्त के दूसरे सप्ताह में सावन पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार पड़ रहा है. इसके अलावा इस महीने में सावन की पूर्णिमा (Sawan Purnima), कजरी तीज (Kajri Teej 2022), श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(Janmashtami 2022), अजा एकादशी (Aja Ekadashi 2022), हरितालिका तीज (Haritalika Teej 2022) समेत कई अन्य व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. आइए जानते हैं अगस्त महीने में पड़ने वाले सभी प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट के बारे में.

अगस्त 2022 के व्रत-त्योहारों की लिस्ट | August 2022 Vrat Festival List

  • 01 अगस्त, सोमवार- श्रावण विनायक चतुर्थी व्रत, सावन का तीसरा सोमवार व्रत
  • 02 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी, सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत
  • 03 अगस्त, बुधवार- स्कंद षष्ठी व्रत
  • 08 अगस्त, सोमवार श्रावण पुत्रदा एकादशी और सावन का चौथा सोमवार व्रत
  • 09 अगस्त, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत, सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत
  • 11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन, राखी
  • 12 अगस्त, शुक्रवार- श्रावण पूर्णिमा व्रत, वरलक्ष्मी व्रत
  • 14 अगस्त, रविवार- कजरी तीज
  • 15 अगस्त, सोमवार- बहुला चतुर्थी
  • 17 अगस्त, बुधवार- सिंह संक्रांति, सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश
  • 19 अगस्त, शुक्रवार- श्री​कृष्ण जन्माष्टमी
  • 23 अगस्त, मंगलवार- अजा एकादशी
  • 24 अगस्त, बुधवार- प्रदोष व्रत
  • 25 अगस्त, गुरुवार- मासिक शिवरात्रि
  • 27 अगस्त, शनिवार- भाद्रपद अमावस्या
  • 30 अगस्त, मंगलवार- हरतालिका तीज
  • 31 अगस्त, बुधवार- गणेश चतुर्थी

Shani Rashi Parivartan: ये 3 राशि शनिदेव को हैं बेहद प्रिय, सावन का तीसरा शनिवार हो सकता है शुभ

अगस्त माह में रक्षा बंधन, श्रावण पुत्रदा एकादशी और हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है. सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं. यह व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए रखा जाता है. मान्यता है पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने और इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना करने से पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही अगस्त माह में पड़ने वाले रक्षा बंधन त्योहार का भी विशेष महत्व है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर प्रेम के प्रतीक के रूप में राखी बांधती हैं और उनकी दीर्घायु होने की कामना करती हैं. इसके अलावा अगस्त में पड़ने वाली हरितालिका तीज का भी खास महत्व है. इस व्रत में महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर सौभाग्य और आयुष्मान योग में बांधे राखी, जानें उत्तम मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com