विज्ञापन
This Article is From May 31, 2014

योगेंद्र यादव ने दिया आप के सभी पदों से इस्तीफा, लेकिन पार्टी में बने रहेंगे

योगेंद्र यादव ने दिया आप के सभी पदों से इस्तीफा, लेकिन पार्टी में बने रहेंगे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए उसके प्रभारी पद और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से योगेंद्र यादव ने इस्तीफा दे दिया है। पीएसी आप की नीति नियामक सर्वोच्च समिति है, जिसका फैसला अंतिम होता है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।

योंगेंद्र यादव के अलावा हरियाणा में आप के एक अन्य प्रमुख नेता नवीन जयहिंद ने भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया।

वहीं योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके ये सफाई भी दी कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरी 'आप' छोड़ने की खबर आधारहीन है। मैं पूरी तरह पार्टी के साथ हूं और मजबूती से पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।

लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की 10 सीटों में से एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई। योगेंद्र यादव भी हरियाणा से चुनाव हार गए थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com