आम आदमी पार्टी के नेता और अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास ने आज कहा कि उनकी पार्टी राजनीतिक अपरिपक्वता की दोषी है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा, हर अच्छी संस्था की तरह इसने अपनी गलती सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है, हम इमानदार हैं लेकिन नौसिखिये हैं और हमनें गलती की, इसलिए हमें और भी कुछ सीखने की जरूरत है।'
अमेठी से आप उम्मीदवार ने साथ ही कहा कि चुनावों में उनकी जीत हो या हार लेकिन वह अमेठी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अमेठी सीट नहीं छोड़ने जा रहा हूं, फैसला चाहे जो भी हो। अमेठी में कथित दलालों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए मेरा अभियान जारी रहेगा।'
आप नेता ने दावा किया कि उन्होंने यहां के मतदाताओं के दिल जीत लिए हैं। विश्वास ने कहा, 'अमेठी में विजेता जो भी हो, मैंने अमेठी के लोगों के दिलों को जीत लिया है।'
उन्होंने दावा किया कि करीब 17,500 लोगों ने इस क्षेत्र में आप के साथ अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ब्लॉक स्तर पर स्थायी कार्यालय खोलेगी ताकि आम आदमी की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
विश्वास ने कहा, 'आप के स्वयंसेवी किसी पार्टी या व्यक्ति को बिना कोई बाधा पहुंचाए, वहां समाज के हित में काम करते रहेंगे।' (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं