विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

मैं नरेंद्र मोदी सरकार में नहीं होऊंगा शामिल, सत्ता के दो केंद्र नहीं बनेंगे : राजनाथ सिंह

विशेष विमान से:

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज साफ कहा कि चुनाव जीतने की स्थिति में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे तथा किसी भी अन्य नेता को सरकार चलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। एनडीटीवी इंडिया संवाददाता अखिलेश शर्मा से खास बातचीत में राजनाथ ने यह भी कहा कि वह खुद सरकार में कतई शामिल नहीं होंगे और सत्ता के दो केंद्र नहीं बनेंगे।

हाल ही के दिनों में कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका द्वारा लगातार नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी किए जाने पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, दरअसल, कांग्रेस के पास कोई और चारा नहीं बचा था, इसलिए उन्हें प्रियंका कार्ड खेला...वैसे प्रियंका हमारे लिए कोई खतरा नहीं हैं।

राजनाथ ने कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के बारे में कहा कि इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह देश में समान नागरिक संहिता के लिए एकमत बनाने की कोशिश करेंगे। राम मंदिर से जुड़े सवाल पर राजनाथ ने कहा कि इस मुद्दे की बात छेड़कर अन्य मुद्दों से ध्यान न बंटाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, भाजपा, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rajnath Singh, BJP, Narendra Modi, Priyanka Gandhi, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014