विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

बीजेपी के साथ गठबंधन हरगिज नहीं, कभी भी नहीं : ममता बनर्जी

बीजेपी के साथ गठबंधन हरगिज नहीं, कभी भी नहीं : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, ऐसा कभी नहीं होगा।

ममता ने एक चुनाव रैली में कहा, ऐसा कभी नहीं होगा। कभी भी नहीं। कांग्रेस के कुछ बाबुओं को टीवी चैनलों पर ऐसा कहने के लिए कहा गया है, इसलिए वह यह कह रहे हैं कि हम बीजेपी के साथ जाएंगे। तृणमूल प्रमुख का सीधा इशारा पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अधीर चौधरी की ओर था।

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एनडीए के सत्ता में आने की स्थिति में पश्चिम बंगाल को 'अच्छा पैकेज' देने का वादा किया, जिसकी पृष्ठभूमि में चौधरी ने शनिवार को यह बात कही थी। उन्होंने (चौधरी ने) कथित तौर पर कहा, राजनाथ सिंह ने कल ऐसा कहा था। हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि बीजेपी तथा तृणमूल कांग्रेस के संबंध उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं।

बीजेपी के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए ममता ने कहा कि उस पार्टी के साथ यह संभव नहीं है, जो राज्य को, बंगालियों और गैर बंगालियों को विभाजित करना चाहती है।

ममता ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा, मैं लंबे समय से राजनीति में हूं और कभी बंगालियों तथा गैर बंगालियों की राजनीति में नहीं उलझी। यह हमारी संस्कृति में नहीं है। उन्होंने कहा, जो लोग बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा अन्य राज्यों से हैं और मारवाड़ी भी... तथा बंगाल में रह रहे हैं, वह हमसे कहीं ज्यादा बंगाली हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, राजनाथ सिंह, तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, पश्चिम बंगाल, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mamata Banerjee, Rajnath Singh, TMC, BJP, West Bengal, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com