विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2014

वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल?

वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

क्या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वाराणसी सीट से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? यह सवाल पिछले काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है।

केजरीवाल ने कहा है कि वह इस सवाल का जवाब आज देंगे। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं मोदी जी के खिलाफ लड़ूंगा? मैं इस मुद्दे पर आज बैंगलोर की रैली में बात करूंगा।

सूत्र बताते हैं कि अगले हफ्ते केजरीवाल वाराणसी जा रहे हैं और इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद लिया जाएगा। शनिवार को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार घोषित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, वाराणसी सीट, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, बीजेपी उम्मीदवारों की सूची, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Varanasi, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, BJP Candidates List, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014