विज्ञापन
This Article is From May 23, 2014

मुलायम ने पार्टी बैठक में पूछा, 'संसद में मोदी से कौन निपटेगा, डिंपल तो बोल ही नहीं सकती'

मुलायम ने पार्टी बैठक में पूछा, 'संसद में मोदी से कौन निपटेगा, डिंपल तो बोल ही नहीं सकती'
फाइल फोटो
लखनऊ:

लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन से नाराज समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज अपने बेटे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा, 'हम संसद में नरेंद्र मोदी से कैसे निपटेंगे?

यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में से पार्टी ने सिर्फ पांच सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें से मुलायम सिंह यादव ने दो, उनकी बहू डिंपल यादव और भतीजे अक्षय यादव एवं धर्मेंद यादव ने एक-एक सीटें जीती हैं।

खबर है कि मुलायम सिंह ने पार्टी के विधायक दल की बैठक में आज कहा, 'डिंपल बोल नहीं सकती, और न ही रामगोपाल का बेटा अक्षय यादव बोल सकता है। वह संसद में नया है। सिर्फ धर्मेंद यादव और मुझे संसद में मोदी से निपटना होगा।'

इससे पहले, इस हफ्ते की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में हारे पार्टी के 73 उम्मीदवारों के साथ बैठक में मुलायम सिंह ने उनसे पूछा था, 'संसद में किसके साथ बैठूंगा?'

सपा प्रमुख ने चुनाव में पार्टी की नैया डूबने को लेकर एक बार फिर अपने बेटे पर प्रहार किया। उन्होंने आज एक सवाल किया कि नवीन पटनायक कैसे जीत गए, जयललिता या ममता कैसे जीत गईं? सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अखिलेश यादव खामोश बैठे रहें और कोई जवाब नहीं दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, सपा, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, Dimple Yadav, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014