विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2014

अपनी 'नौटंकी' को दिल्ली तक सीमित रखें केजरीवाल : उद्धव ठाकरे

फाइल फोटो

मुंबई:

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा गया है। 'सामना' के संपादकीय में लिखा गया है कि केजरीवाल यह भूल गए हैं कि यह मुंबई है, दिल्ली नहीं।

साथ ही केजरीवाल से हाथ जोड़कर विनती की गई है कि वे अपनी नौटंकी दिल्ली तक ही सीमित रखें। इसमें बुधवार को मुंबई में एक रेलवे स्टेशन और सड़क पर मचे हुड़दंग का हवाला दिया गया है।

साथ ही इसमें लिखा गया है कि केजरीवाल अपनी नौटंकी के दम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन अब उनका मुखौटा उतर चुका है। 'सामना' में लिखा गया है कि अन्ना ने भी केजरीवाल को झिड़क दिया और अब अन्ना की भी पहली पसंद ममता बनर्जी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, आप, शिवसेना, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014