विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

तृणमूल कांग्रेस ने किया अन्ना हजारे पर हमला, कहा, पार्टी को किसी की जरूरत नहीं

तृणमूल कांग्रेस ने किया अन्ना हजारे पर हमला, कहा, पार्टी को किसी की जरूरत नहीं
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करने से इनकार करने वाले अन्ना हज़ारे को पार्टी ने आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ममता बनर्जी को आगे बढ़ने के लिए किसी की ज़रूरत नहीं है। टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि ममता बनर्जी एक लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें किसी के समर्थन की ज़रूरत नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने ये उम्मीद जताई कि केंद्र की सरकार बनाने में उनकी पार्टी की अहम भूमिका होगी। हालांकि, उन्होंने चुनाव से पहले या बाद में बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया।

गौरतलब है कि रामलीला मैदान में ममता की रैली सुपर फ़्लॉप होने के बाद अन्ना ने टीएमसी से किनारा करते हुए कहा था कि उन्होंने ममता के लिए प्रचार करने की बात कही थी ना कि पूरी पार्टी के लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, अन्ना हजारे, Trinamool Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Anna Hazare