विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2014

महिला की जासूसी करने वालों को बाहर फेंक दें : प्रियंका ने किया नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर हमला

महिला की जासूसी करने वालों को बाहर फेंक दें : प्रियंका ने किया नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर हमला
फाइल फोटो
रायबरेली:

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और उनका दाहिना हाथ माने जाने वाले भाजपा नेता अमित शाह को गुजरात में एक महिला की जासूसी प्रकरण पर घेरते हुए कहा कि महिला अधिकारों की बात करने वाले कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं, जो भी ऐसा करता है उसे पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए।

प्रियंका ने अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के चड़रई चौराहे पर आयोजित सभा में गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के आरोप में फंसे भाजपा नेता अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा 'हम महिला अधिकारों की बात करते हैं जबकि दूसरे लोग कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं। अगर वो नहीं सुनते हैं तो जो भी सुनता है, उसे पार्टी से बाहर निकालें।' उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग महिला अधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके चेहरे से नकाब हट चुका है।

गौरतलब है कि पिछले साल नवम्बर में भाजपा महासचिव और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह गुजरात में एक महिला की अवैध रूप से जासूसी कराने के मामले में फंसे थे। इस मामले की छींटें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी पड़ी थीं।

प्रियंका ने आज अपने रायबरेली दौरे के तीसरे दिन कई स्थानों पर सभाएं कीं जिनमें उनका मुख्य ध्यान महिला अधिकारों और भ्रष्टाचार पर रहा। उन्होंने महिला अधिकारों की बात लगभग हर जगह की।

कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि वे दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी।

सिद्धौर में आयोजित नुक्कड़ सभा में प्रियंका ने कहा 'विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून देकर यह बताया कि हम कैसे भ्रष्टाचार रोकेंगे। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके भ्रष्टाचार को रोका।'

उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा 'आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिए कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने आपके लिए क्या किया है। लोग आते हैं, भाषण देते हैं, लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते।'

प्रियंका ने कहा 'यह देश का चुनाव है। यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें। जब मतदान करने जाएं तो सोचें कि आपको कैसी राजनीति चाहिए, फूट डालने वाली, साम्प्रदायिकता फैलाने वाली, आपस में लड़ाने वाली या ऐसी राजनीति जो सबको साथ लेकर चलती है।'

उन्होंने कहा 'इसमें कोई शक नहीं है कि आप सोनिया जी को वोट देंगे क्योंकि उन्होंने आपके लिए विकास किया है। सोनिया जी पूरे देश में प्रचार कर रही हैं इसलिए आपके बीच मुझे भेजा है।'

प्रियंका ने कहा कि रायबरेली में 30 अप्रैल को चुनाव होने हैं। अलग-अलग तरह के प्रचार होते हैं। हमारा प्रचार है कि आप देश के भविष्य के लिए वोट दें। विपक्षियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ प्रचार होता है कि सत्ता एक व्यक्ति को दे दो। आप बताइये कि पूरी सत्ता अगर एक आदमी लेकर बैठेगा तो यह गलत होगा या सही।

उन्होंने कहा 'आज राजनीति में व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं लेकिन यह सियासत नहीं है। आज की राजनीति में जनता के दुख-दर्द और विकास की बात होनी चाहिए।'

प्रियंका ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बारे में पूछा और कहा 'तुम्हें पता है कि तुम्हारे इस कार्यक्रम को अमेठी से राहुल जी ने शुरू किया था। वर्ष 2004 में जब वह सांसद बने तो उन्होंने सोचा कि इसका विस्तार किया जाए। तो इसे अमेठी के साथ रायबरेली में भी फैलाया गया। तब से आप लोगों ने देखा कि कितना विकास हुआ है।'

उन्होंने कहा 'आपने अपने अधिकारों को पहचाना। मैं गांवों में गयी तो देखा कि वहां के लोग भी अब महिलाओं को नयी निगाह से देखते हैं। ऐसे कई कार्यक्रम हैं जो कांग्रेस ने चलाए। हमारी विचारधारा है कि सत्ता जनता के हाथ में होनी चाहिए। आपने पिछले 10 वर्षों में देखा कि विकास के लिए कितने काम किए गए हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपने 'नए' फॉर्मूले से महाराष्ट्र में भी हरियाणा जैसा 'करिश्मा' करने की तैयारी में है बीजेपी, पढ़िए क्या है पूरा प्लान
महिला की जासूसी करने वालों को बाहर फेंक दें : प्रियंका ने किया नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर हमला
Handwara Seat Result Live : हंदवाड़ा सीट से जेकेपीसी उम्मीदवार सज्जाद लोन आगे, देखें स्कोर कार्ड
Next Article
Handwara Seat Result Live : हंदवाड़ा सीट से जेकेपीसी उम्मीदवार सज्जाद लोन आगे, देखें स्कोर कार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com