भाजपा नेता हरेन पाठक के समर्थकों ने अहमदाबाद पूर्वी सीट से 'बाहरी उम्मीदवार' और बालीवुड अभिनेता परेश रावल के रविवार को पुतले जलाए।
भाजपा ने सात बार सांसद रहे पाठक के स्थान पर परेश रावल को अहमदाबाद पूर्वी सीट से टिकट दिया है।
पाठक के एक समर्थक ने कहा, 'हमने अहमदाबाद पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया और बाहरी उम्मीदवार परेश रावल के पुतले जलाए।' दहेगाम कस्बे के भाजपा प्रमुख चंद्रेश पटेल ने कहा, 'पार्टी ने एक बाहरी को टिकट देकर हमारे नेता का अपमान किया है। हरेन भाई ने हमेशा हम लोगों के साथ परिवार की तरह व्यवहार किया। लेकिन पार्टी ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है।'
पुलिस ने दहेगाम के पास कई पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। स्थानीय पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने लोगों के एक समूह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिन्होंने रावल के पुतले जलाए और बिना अनुमति के प्रदर्शन किया।'
एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारे नेता चुनाव लड़ें। हम इस सीट पर किसी बाहरी उम्मीदवार के लिए अनुमति नहीं देंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं