भारतीय मूल के कई लेखकों, कलाकारों और वकीलों ने नरेंद्र मोदी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि उनका सत्ता में आना 'देश के भविष्य के लिए अपशकुन' होगा।
लेखक सलमान रूश्दी, शिल्पकार अनिश कपूर और फिल्म निर्माता दीपा मेहता के हस्ताक्षर वाले खुले पत्र में कहा गया है, 'भारत की लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाए बगैर, 2002 में गुजरात में हुई वीभत्स घटनाओं में मोदी सरकार की भूमिका को याद रखना आवश्यक है।' ‘द गार्डियन’ अखबार ने इस पत्र को 'अगर मोदी चुने गए तो, यह भारत के भविष्य के लिए अपशकुन होगा' शीषर्क के तहत प्रकाशित किया है।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के होमी के. भाभा, दयानिता सिंह और विवान सुंदरम जैसे कलाकार, कला इतिहासकार गीता कौर और ब्रिटिश सांसद माइक वुड और फिओना मैकटाग्रेट शामिल हैं।
पत्र में लिखा है, 'हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार के कुछ लोगों के खिलाफ अभी सुनवायी चल रही है, लेकिन मोदी ने बार-बार कोई भी जिम्मेदारी लेने और माफी मांगने से इनकार किया है।' अखबार में प्रकाशित पत्र के अनुसार, 'मोदी की ओर से नैतिक चरित्र और राजनीतिक नीतिशास्त्र की ऐसी असफलता भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान के साथ बेमेल है। वह भी एक ऐसा संविधान जो दुनिया के विभिन्न संविधानों से बेहतर है और बहुलवादी सिद्धांत पर आधारित है जो अल्पसंख्यकों के लिए स्वतंत्र और पूर्ण प्रतिनिधित्व की बात करता है।'
पत्र में लिखा है, 'अगर वह प्रधानमंत्री चुने गए तो अपने सभी लोगों और समुदायों के लिए समावेशन और सुरक्षा के आदर्शों को मानने वाले भारत के भविष्य के लिए अपशकुन होगा।'
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में समाजशास्त्र के प्रोफेसर चेतन भट्ट का कहना है, 'मोदी पूरी तरह से एक निर्दयी, खतरनाक और तानाशाही विचारधारा के प्रतीक हैं जो आधुनिक भारत के संस्थापक विचारों सामान्य उदारवाद, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत है।' इस खुला पत्र पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा है, 'ये टिप्पणियां पूर्वाग्रह से ग्रसित, पक्षपातपूर्ण हैं और इनमें से कुछ लोगों ने तो वर्षों से श्रीमान मोदी के खिलाफ नफरत पाल रखी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं