विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2015

आराम का दिन : केजरीवाल ने योग से की दिन की शुरुआत, गुरुद्वारे में रोटी बनाती दिखीं किरण बेदी

नई दिल्ली : दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने दिन की शुरुआत घर में योग से की और इसके बाद वह सैलून पहुंचे।

बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णा नगर स्थित गुरुद्वारा में प्रार्थना की और वहां वह लंगर के लिए रोटी बेलती नजर आईं।

बेदी ने संवाददाताओं को कहा, मैं यह पहली दफा नहीं कर रही हूं। जब मैं छोटी थी, तब भी मैं अमृतसर में गुरुद्वारे जाया करती थी। स्कूल के दिनों में मैं चर्च जाया करती थी। मैं सभी धर्मों में विश्वास करती हूं। मैंने अपने बचपन के दिनों में 'सर्वधर्म' का भाव सीखा है। अब सब कुछ ईश्वर के हाथ में है।

बेहद व्यस्त अभियान की गहमागहमी के बाद केजरीवाल ने सुबह बाल कटाने के लिए सैलून जाने से पहले घर पर ही योग किया। बाद में उन्होंने अपने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज और बिड़ला मंदिर में दर्शन किए। केजरीवाल ने कहा, आज मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में जाऊंगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सच्चाई की जीत हो और एक आम आदमी विजयी बने।

उल्लेखनीय है कि काफी गहमागहमी और तीखी नोक-झोंक से भरा दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम थम गया। प्रचार के दौरान बीजेपी ने 7 फरवरी को होने वाले इस चुनाव में तेजी से उभरी आम आदमी पार्टी (आप) को शिकस्त देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि का भरपूर इस्तेमाल किया।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोडशो और सुल्तानपुर माजरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोडशो के साथ ही यहां अमित शाह समेत विभिन्न दलों के नेताओं की करीब 100 रैलियों का सिलसिला गुरुवार शाम छह बजे थम गया।

इस चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर बड़े तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगाए। प्रचार के समापन के बाद अब बड़े दलों के कार्यकर्ता 70 विधानसभा सीटों में घर-घर जाकर समर्थन जुटाने में लग गए हैं। दिल्ली के चुनावी घमासान के लिए प्रचार समाप्त होने से पहले आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए गुरुवार को कहा कि चुनावी नतीजे भारतीय राजनीति में नया मोड़ साबित होंगे।

'आप' ने कहा कि बीजेपी चुनाव हारने की आशंका से घबराई हुई है और यह एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का परीक्षण है, क्योंकि उन्होंने पार्टी के प्रचार की कमान संभाली है।

'आप' के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, 10 फरवरी के दीर्घकालिक प्रभाव होंगे। यह भारतीय राजनीति में नया मोड़ होगा। अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि बीजेपी को हार निकट होने का अंदेशा हो गया है। दूसरी ओर बीजेपी ने 'आप' की किसी लहर को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी को शानदार जीत मिलने जा रही है।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, भाजपा, Arvind Kejriwal, Kiran Bedi, Aam Aadmi Party, Delhi Assembly Polls 2015, BJP