विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2015

आप ने जामा मस्जिद के इमाम बुखारी का दिया समर्थन ठुकराया

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम बुखारी का समर्थन ठुकरा दिया है। पार्टी ने कहा है कि हमें सभी धर्मों का समर्थन हासिल है।

पार्टी ने इमाम बुखारी द्वारा अपने बेटे की दस्तारबंदी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री को बुलाने की बजाए पाकिस्तान के पीएम को न्योता देने पर ऐतराज़ जताया है। आप नेता संजय सिंह ने कहा, हम ऐसे शख्स का समर्थन नहीं ले सकते, जो अपने बेटे की दस्तारबंदी में भारत के प्रधानमंत्री को ना बुलाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बुलाता है।

इससे पहले, जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिल्ली के वोटरों खासकर मुसलमानों से आप को वोट देने की अपील की थी। बुखारी ने कहा था कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बचाने के लिए आप के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।

आप नेता आशीष खेतान ने संवाददाताओं से कहा, 'हम न केवल बुखारी की पेशकश ठुकरा रहे हैं, बल्कि उनकी राजनीति और वह जहां और जिस विचारधारा पर खड़े हैं उसकी भी निंदा कर रहे हैं।'

दिल्ली की करीब एक करोड़ 70 लाख आबादी में मुस्लिम मतदाता 11 प्रतिशत से अधिक माने जाते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बुखारी ने मुस्लिम मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, इमाम बुखारी, जामा मस्जिद के इमाम बुखारी, शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, AAP, Aam Aadmi Party, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Imam Bukhari, Jama Masjid's Imam Bukhari