विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

आरएसएस नेता सुरेश सोनी और रामलाल ने की राजनाथ से मुलाकात

नई दिल्ली:

भाजपा की चुनाव बाद रणनीति पर चर्चा करने वाली बैठकों के तहत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता सुरेश सोनी से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी अपनी संभावित रूप से सरकार बनने के मद्देनजर अपने संगठन में भारी बदलाव पर विचार कर रही है।

राजनाथ और सोनी ने पार्टी में बदलाव के साथ ही उस राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जो शुक्रवार के चुनाव परिणाम के बाद उत्पन्न होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ और सहयोगी बनाने के बारे में चर्चा की गई।

भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उसके दरवाजे ऐसी किसी भी पार्टी के लिए खुले हुए हैं, जो उसके एजेंडे का समर्थन करने को तैयार हो।

राजनाथ के आवास पर आयोजित इस बैठक में पार्टी संगठन की देखभाल करने वाले भाजपा नेता भी शामिल हुए, जिसमें पार्टी के संगठनात्मक महासचिव रामलाल शामिल हैं।

यह बैठक राजनाथ की बुधवार की अहमदाबाद में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद हुई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अरुण जेटली एवं पूर्व पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी भी मौजूद थे। भाजपा के शीर्ष नेता जहां अगली सरकार में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं की भूमिका पर काम कर रहे हैं, वहीं वे पार्टी में परिवर्तन पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिसमें पार्टी क संचालन मंडल में बदलाव शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि राजनाथ को मंत्री पद दिए जाने की स्थिति में पार्टी का नेतृत्व किसी और को सौंपा जाएगा. जिसके लिए गडकरी के नाम पर विचार किया जा रहा है।

यह बैठक ऐसे समय हुई है. जब शुक्रवार को मतगणना होनी है और एक्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, आरएसएस, सुरेश सोनी, नरेंद्र मोदी, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी, Rajnath Singh, RSS, Suresh Soni, BJP, Narendra Modi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com