कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र में रोड शो करने की अनुमति मिल गई है। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के अमेठी में चुनावी सभा करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वाराणसी जाने की बातें कही जा रहीं थी।
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन और आखिरी चरण को इस रोड शो के लिए चुना, जैसा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी में आखिरी घंटों में चुनाव प्रचार किया था। अमेठी में आज मतदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज ही भाजपा को वाराणसी में नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रमों को इजाजत नहीं देने के बाद जिला प्रशासन ने उनके कुछ कार्यक्रमों की इजाजत दी। इसके बाद अपने कार्यक्रमों को अनुमति न मिलने की वजह से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन करने की बात कही है।
गौरतलब है कि जहां एक ओर भाजपा को उसके कार्यक्रमों को इजाजत नहीं मिली, वहीं, दूसरी ओर से राहुल गांधी को वाराणसी में उनके रोड शो के लिए अनुमति मिलने की खबर भी आ गई। नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंच सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं