विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

दिल्ली चुनाव : राहुल गांधी का ओखला में प्रस्तावित रोड शो रद्द

दिल्ली चुनाव : राहुल गांधी का ओखला में प्रस्तावित रोड शो रद्द
नई दिल्ली:

दिल्ली में अपने रोड शो में जुट रही भीड़ से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रचार के अंतिम दिन भी रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले राहुल के सिर्फ दो रोड शो और दो रैली का कार्यक्रम था, जो कल ही पूरा हो गया।

आज का रोड शो शनि बाजार चौक से शुरू होकर सब्ज़ी मंडी पर ख़त्म होगा। राहुल गांधी का आज एक और रोड शो ओखला इलाके में रखा गया था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

दिल्ली के चुनाव में राहुल गांधी ने अपनी दस्तक 29 जनवरी को कालकाजी-गोविंदपुरी के इलाक़े से दी थी। झुग्गी बस्तियों से गुज़रते उनके रोड शो में हज़ारों की तादाद में भीड़ जुटी थी। इसके बाद शास्त्री पार्क-सीलमपुर की उनकी रैली में भी अच्छी ख़ासी भीड़ जुटी थी।

4 फरवरी को जहांगीरपुरी की रैली और उसके बाद सदर बाज़ार इलाक़े के रोड शो में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में नज़र आ रहे हैं। ख़ासतौर पर तब जब रैली-रोड शो में जुटने वाली भीड़ को सीधे तौर पर पार्टियों के जनाधार से जोड़कर देखा जा रहा है।

यही वजह है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टी ने राहुल के एक और रोड शो का आयोजन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली चुनाव में सिर्फ एक रैली की और बदरपुर इलाक़े में हुई इस रैली में भी अच्छी भीड़ जुटी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2015, राहुल गांधी, कांग्रेस, Delhi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Rahul Gandhi, Congress