विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2014

मोदी के गढ़ में बोले राहुल, चायवालों का आदर करो, मगर जो उल्लू बनाता है, उसकी इज्जत नहीं

मोदी के गढ़ में बोले राहुल, चायवालों का आदर करो, मगर जो उल्लू बनाता है, उसकी इज्जत नहीं
बारदोली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के गढ़ में आयोजित रैली में कहा कि भाजपा को गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं दिखता, यहां जेल की हवा खाने वाले मंत्री हैं।

सूरत के बरदोली में आयोजित रैली में राहुल ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, यहां के नेता सरदार पटेल के बारे में बातें करते हैं, कहते हैं कि वह उनकी मूर्ति बनवाएंगे, लेकिन वे इतिहास नहीं पढ़ते। राहुल ने कहा, हम गरीबी खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन ये  गरीब हटाने की बात करते हैं।

उन्होंने कहा, गुजरात में स्कूल बंद हो रहे हैं, लेकिन उसके बारे में एक शब्द नहीं कहा जाता। राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस की विचारधारा ने गांधी को मारा, आरएसएस जहरीली विचारधारा है। उन्होंने कहा, हमने लोगों को ताकत देने के लिए लोकपाल और आरटीआई जैसे कानून बनाए, लेकिन गुजरात में एक आदमी को शक्ति देने में विश्वास किया जाता है।

राहुल ने कहा, गुजरात में गरीबों, कमजोरों की सरकार नहीं है, यहां सिर्फ अमीरों की चलती है। गुजरात में 55 हजार छोटे व्यवसाय बंद हो गए। उन्होंने कहा, हम आम जनता को शक्ति देना चाहते हैं। हमारी राजनीति आपकी राजनीति है, हमारी लड़ाई, आपकी लड़ाई है।

राहुल ने कहा पूरे भारत में लोग अलग-अलग काम करते हैं। कुछ चाय बनाते हैं, कुछ टैक्सी चलाते हैं, कुछ किसान हैं। हमें सबका सम्मान करना चाहिए, लेकिन जो हमें उल्लू बनाए, उसकी इज्जत नहीं करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, गुजरात, लोकसभा चुनाव 2014, विकास खोज यात्रा, बारदोली, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Lok Sabha Elections 2014, Vikas Khoj Yatra, Bardoli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com