
आम आदमी पार्टी (आप) ने जिला चुनाव अधिकारी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि बुधवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर उसका प्रदर्शन गुजरात में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हिरासत की 'तात्कालिक प्रतिक्रिया' था।
अधिकारियों ने बताया कि अपने जवाब में 'आप' ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कोई 'सुनियोजित घटना' नहीं था।
पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले लागू आदर्श आचार संहिता का पूरा सम्मान करती है।
'आप' ने कहा कि विरोध प्रदर्शन गुजरात की घटना का एक तात्कालिक प्रतिक्रिया था और यह किसी भी तरह पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार का कोई हिस्सा नहीं था।
पार्टी ने कहा कि वह आदर्श आचार संहिता का सम्मान करती है और इसे लागू करने में चुनाव आयोग का सहयोग करेगी।
आप महासचिव पंकज गुप्ता ने नोटिस का जवाब जिला चुनाव अधिकारी अमेय अभियंकर के समक्ष दाखिल किया।
अभियंकर ने बताया, 'हमें आम आदमी पार्टी से जवाब मिला है। जवाब विचाराधीन है। हम कल चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं