विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2014

दुमका में मतदानकर्मियों का वाहन माओवादियों ने उड़ाया, आठ की मौत, अनेक घायल

रांची:

झारखंड में गुरुवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाड़ा में अश्नाजोड़ इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें आठ निर्वाचनकर्मी और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और अनेक अन्य घायल हो गए।

झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि आज शाम दुमका के शिकारीपाड़ा में मतदान कराकर वापस आ रहे निर्वाचन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहन को सदिंग्ध माओवादियों ने अश्नाजोड़ में बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें कम से कम पांच लोग शहीद हो गए और अनेक अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर और सुरक्षा बल भेजे गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

आज झारखंड के दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। जिसके साथ यहां लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कार्य समाप्त हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, डुमका, नक्सलियों का हमला, विस्फोट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Jharkhand Dumka, Naxal Blasts, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014