नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात के दौरान '10 लाख रुपये' का सूट पहनने के लिए आड़े हाथ लिया। दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में हुई एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा, "आप लोगों ने सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने और नौकरियां देने की उम्मीद बांधी थी, लेकिन आप लोगों के हाथों में झाड़ू पकड़ा दिए गए..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तीन-दिवसीय भारत यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में गहरे रंग का एक सूट पहना था, जिस पर बारीक पट्टियों में बार-बार उनका नाम लिखा हुआ था, और जो मीडिया में छाया रहा था। दरअसल, बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे।
दिल्ली में 7 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं, और मतगणना 10 फरवरी को होनी है। इस बार चुनाव में बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। उधर, कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के हाथ में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं