
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और केंद्र की तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मैंने अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी और उन्हें दिल्ली के विकास में केंद्र की तरफ से पूरा सहयोग दिए जाने का भरोसा दिलाया। पीएम ने कहा कि दिल्ली का विकास सभी चाहते हैं, दिल्ली के विकास के लिए हम सहयोग करेंगे।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा के विजय रथ को रोक दिया है।
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष होने के नाते मैं इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा, स्पष्ट है कि कहीं न कहीं हम जनता की बात समझने में चूक कर बैठे।
उपाध्याय ने कहा, हमें उन कारणों का मूल्यांकन करना होगा कि आखिर क्यों पार्टी की इतने बुरे तरीके से हार हुई। यह पूछे जाने पर कि शुरुआती रुझानों में पार्टी को 70 में से 10 सीट भी मिलती नजर नहीं आ रही है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है, उन्होंने कहा, हम सामूहिक रूप से इसकी जिम्मेदारी लेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं