विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2015

दिल्ली के दंगल में कूदे राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, काम नहीं पीआर का आरोप

नई दिल्ली:

दिल्ली में अपने पहले रोड शो में जुटी भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मई से बीजेपी की सरकार है, लेकिन ग़रीब लोगों का कोई काम नहीं हो रहा। प्रधानमंत्री अपनी निजी पीआर कर रहे हैं। वह सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों की हितसाधना में लगें हैं।

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मोदी पर यह सबसे बड़ा हमला है। यूं तो बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, लेकिन मोदी अपने काम के आधार पर अपना चेहरा पेश कर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में राहुल ने मोदी सरकार को उसके कामकाज़ के आधार पर ही घेरने की कोशिश की है।

कांग्रेस अब तक ज्यादातर आम आदमी पार्टी को निशाने पर ले रही थी। लेकिन राहुल के मैदान में उतरते ही ये बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पर हमला है। हालांकि कांग्रेस की ज़मीन आम आदमी पार्टी ने ख़राब की। इसलिए राहुल गांधी सस्ती बिजली, पक्की नौकरी और ग़रीबों को छत जैसे कांग्रेस घोषणापत्र के वादों को आवाज़ देते नज़र आए।

राहुल का यह रोड शो दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में था जहां बड़ी आबादी झुग्गी बस्तियों में रहती है। सुभाष चोपड़ा यहां से कांग्रेस उम्मीदवार हैं, जो यहां से चार बार जीत चुके हैं। पिछली बार बीजेपी हरमीत सिंह कालका जीते थे। चोपड़ा उन्हीं के खिलाफ मैदान में हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की मौजूदगी मुकाबले को तिकोना बना रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com