विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

शरद पवार विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए सहमत थे : मनोहर जोशी

शरद पवार विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए सहमत थे : मनोहर जोशी
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फाइल तस्वीर
मुंबई:

शिवेसना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने दावा है किया कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (शिवसेना) के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हो गए थे।

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जोशी ने पीटीआई को बताया, वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में पवार ने शिवसेना के साथ गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी।

यह पूछे जाने पर कि गठबंधन के बारे में पहल किसने की थी, जोशी ने बताया कि फिलहाल वह इसे याद नहीं कर पा रहे हैं। मुझसे उद्धवजी (शिवसेना के वर्तमान अध्यक्ष) ने पवार के साथ बातचीत करने के लिए कहा था और मैंने किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया, बाद में पवार पीछे हट गए। मैं नहीं जानता कि क्यों ऐसा हुआ।

जोशी के दावे पर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया, शिवसेना में जोशी के लिए जगह नहीं है। उस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा और लोकसभा का टिकट देने से मना कर दिया। मलिक ने कहा, वह इस तरह की बेबुनियाद बातें कर पार्टी में अपने लिए जगह बनाने की खातिर प्रयासरत हैं।

जोशी के खुलासे से पहले शिवसेना-बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं उद्धव ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे ने कहा था कि पवार एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। मुंडे ने कहा था, अगर किसी को किसी बात का इंतजार है, तो वह खुद पवार हैं और वह एनडीए में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

बीजेपी नेता के कथन ने इस विवाद को और तूल दे दिया, जो शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के इस दावे से शुरू हुआ था कि उनके विरोध के कारण पवार एनडीए में शामिल नहीं हो सके थे। मुंडे ने कहा था कि पवार ने एनडीए नेताओं से संपर्क किया था। मैंने उद्धव से और फिर महाराष्ट्र में गठबंधन के अन्य भागीदारों से इस बारे में बात की थी। और हम सबने तय किया कि हम शरद पवार तथा उनकी एनसीपी को एनडीए में शामिल नहीं होने देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, शिवसेना, एनसीपी, मनोहर जोशी, उद्धव ठाकरे, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sharad Pawar, NCP, Shiv Sena, Manohar Joshi, Uddhav Thackeray, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com