विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में कोटा का वादा नहीं किया गया : कांग्रेस

घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में कोटा का वादा नहीं किया गया : कांग्रेस
जयराम रमेश
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अपने घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में आरक्षण का वादा नहीं किया है, लेकिन इस मुद्दे पर आमसहमति बनाने के लिए सकारात्मक पहल करने की वकालत की है।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने संवाददाताओं के सवालों के उत्तर में कहा, 'निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण का कोई सवाल नहीं है... इसमें गलतफहमी हुई है। सकारात्मक पहल और आरक्षण दो अलग अलग चीजे हैं। हम कह रहे हैं कि राजनीतिक दलों में निजी क्षेत्र सकारात्मक पहल के बारे में आम सहमति होनी चाहिए।'

निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण की मांग के बीच कल जारी कांग्रेस घोषणापत्र में केवल इस क्षेत्र में सकारात्मक पहल पर राष्ट्रीय आमसहमति की बात कही गई है।

मीडिया के एक वर्ग में कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने आरक्षण का वादा किया है, हालांकि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इसे कल खारिज कर दिया था।

रमेश ने कहा था, 'घोषणापत्र में आरक्षण शब्द नहीं है। मैं समझता हूं कि इस बारे में मीडिया से गलत सूचना बाहर आ रही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कांग्रेस घोषणापत्र, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, निजी क्षेत्र में आरक्षण, जयराम रमेश, Congress, Congress Manifesto, Reservation In Private Sector, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Jairam Ramesh