केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है, यदि अब उन्होनें नरेंद्र मोदी पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जा सकता है। चुनाव आयोग ने वर्मा को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है।
इससे पहले बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी को अपराधी कहते हुए कहा था, वह 20 वर्ष की उम्र से फरार हैं। बेनी लगातार अपने प्रचार में बीजेपी पर भड़काऊ बयानबाजी करते रहे हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में, चुनाव आयोग ने अपना दम दिखाते हुए कई बड़े दिग्गज नेताओं के भड़काऊ भाषणों के चलते उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई है।
समाजवादी पार्टी के आज़म खान को उन्हीं के राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार से रोका गया है और अभी तक रोक जारी है और कुछ इसी तरह की रोक बीजेपी के गिरिराज सिंह पर बिहार और झारखंड़ में प्रचार करने पर लगाई गई है और योग गुरु बाबा रामदेव को कहा गया कि वह बीजेपी के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रचार नहीं कर सकते हैं।
नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय और यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रचार का कार्यभार संभाले हुए अमित शाह को चुनाव आयोग ने साम्प्रदायिक भड़काऊ भाषण के कारण चुनाव प्रचार से रोका था, पर अमित शाह के माफी मांगने पर आयोग ने रोक हटा ली थी।
अब इस लोकसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान बाकी है और नतीजों की घोषणा 16 मई को होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं