विज्ञापन
This Article is From May 13, 2014

निजी स्टाफ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ली विदाई, जताया आभार

निजी स्टाफ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ली विदाई, जताया आभार
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने निजी स्टाफ को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे विदा ली।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निजी स्टाफ के 110 सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति अपना आभार जताया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री बने सिंह ने इन लोगों से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। यहां संबंधित स्टाफ के 400 सदस्यों ने साउथ ब्लॉक के गलियारों में तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक करेंगे और इसके बाद वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ मुलाकात से लौटने पर सिंह राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इसी दिन सिंह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए ‘हाई-टी’ का आयोजन करेंगे और इसके बाद राष्ट्रपति इन सभी के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे।

नए प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, खासकर साजो-सामान का नवीकरण किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह की विदाई, PM, Manmohan Singh, Prime Minister, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014