पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे राजद के राज्यसभा सदस्य रामकृपाल यादव ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती के वहां से चुनाव लड़ने के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा है कि अगर लालू जी को यह स्वीकार है तो वह उन्हें सूचित करें।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लालू ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से गुरुवार को उम्मीदवार घोषित किया था। पटना लोकसभा सीट का पूर्व में चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके रामकृपाल ने पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रमुख लालू यादव के लिए पाटलिपुत्र सीट छोड़ दिया था, जो कि जदयू उम्मीदवार रंजन यादव के हाथों हार गए थे।
राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधानसचिव रामकृपाल, जिसे मीसा चाचा कहकर पुकारती हैं। उन्हें मनाने दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची थीं, लेकिन उनके वहां मौजूद नहीं होने के कारण करीब पांच घंटे इंतजार के बाद भी रामकृपाल के अपने घर नहीं लौटने पर वह उनसे बिना मुलाकात हुए वापस लौट गई थी।
मीसा ने कहा था कि वह यह नहीं जानती कि रामकृपाल जी पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं और अगर ऐसा है तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि रामकृपाल जी से मुलाकात या फोन पर बात करने के अपने प्रयास को आगे भी जारी रखेंगी और वह चाहेंगी कि वह वहां से चुनाव लड़े और वह उनके लिए प्रचार करेंगी।
राजद के वरिष्ठ नेता रामकृपाल ने बताया कि मीसा के उसके बदले पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने के आग्रह को वह स्वीकार करते हैं और अगर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को यह स्वीकार है, तो वह इसकी घोषणा करें और उन्हें सूचित करें।
मीसा के उनके घर पर लंबे इंतजार के बाद उनसे मुलाकात नहीं हो पाने पर खेद व्यक्त करते हुए रामकृपाल ने कहा कि बाद में उससे उनकी फोन पर बात हुई थी और उन्होंने पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं