अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे देने के बाद आज उन्हें फोन किया और कहा कि वह कुछ ऐसे नेताओं में एक हैं जिनकी वह काफी सराहना करते हैं और उनके साथ काम करने की कमी उन्हें खलेगी।
ओबामा ने टेलीफोन के जरिए दिए अपने विदाई संदेश में सिंह से कहा कि (द्विपक्षीय) संबंधों में पिछले 10 साल में बदलाव आया है। उन्होंने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी सरकार उसे और आगे ले जाने में हरसंभव प्रयास करेगी।
ओबामा ने सिंह से कहा, 'आपके साथ काम कर मुझे बहुत खुशी हुई। सार्वजनिक जीवन में कुछ ही ऐसे नेता हैं, जिनको मैं काफी पसंद और सराहना करता हूं।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘आपका कार्यकाल भारत और भारत.अमेरिका संबंधों के लिए अच्छा रहा। मैं रोजाना आधार आपके साथ काम करने की कमी महसूस करता रहूंगा। ’’
वहीं मनमोहन सिंह ने प्रशंसा, सहयोग और मित्रता प्रदर्शित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। सिंह ने उनसे कहा, 'आपका नेतृत्व वैश्विक चुनौतियों को हल करने में ज्यादा सहयोगपरक ढांचा तैयार करने में अहम कारक रहा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं