विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

नीतीश, शरद से कोई बातचीत नहीं हुई, जेडीयू की बैठक के बाद अपने पत्ते खोलेंगे हम : लालू

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की फाइल तस्वीर

पटना:

कल नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद ऐसी खबरें आईं कि जेडीयू और आरजेडी में गठबंधन हो सकता है। ऐसी भी खबर थी कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। लेकिन लालू यादव ने इन तमाम अटकलों को निराधार बताया है। आज पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा कि उनकी न तो नीतीश कुमार और न ही शरद यादव से कोई बातचीत हुई है।

उन्होंने कहा कि मीसा भारती के मंत्रिमंडल में शामिल होने की बातें पूरी तरह निराधार हैं। लालू ने कहा कि वह बिहार की राजनीतिक हलचल पर नजर रखे हुए हैं और शाम को जेडीयू के विधायक दल की बैठक के बाद ही वह अपने पत्ते खोलेंगे। लालू ने सोमवार को आरजेडी नेताओं की बैठक बुलाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, शरद यादव, जेडीयू, लालू प्रसाद यादव, बिहार सरकार, आरजेडी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, लोकसभा चुनाव परिणाम, चुनाव परिणाम 2014, Nitish Kumar, Sharad Yadav, JDU, RJD, Lalu Prasad Yadav, Congress, Election Results 2014, Lok Sabha Polls 2014, General