विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2014

नरेंद्र मोदी मुझे राह का रोड़ा मानते हैं : नीतीश कुमार

नरेंद्र मोदी मुझे राह का रोड़ा मानते हैं : नीतीश कुमार
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उन्हें अपने लिए बाधा मानते हैं।

राजधानी पटना से शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलते हुए नीतीश ने पत्रकारों से कहा, लोग बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया के इमामगंज और बेलागंज क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भी मोदी पर जमकर हमला बोला था।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लोग अलग-अलग चश्मे से देख रहे हैं। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि लोगों को पूरे देश में दो ही दुश्मन नजर आ रहे हैं, एक भारत का मुसलमान और दूसरा नीतीश कुमार।

नरेंद्र मोदी ने दो दिन पूर्व सासाराम और गया में रैली को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर राज्य में आतंकवाद, बिजली और सिंचाई की समस्या को लेकर जमकर निशाना साधा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, जेडीयू, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nitish Kumar, Narendra Modi, JDU, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014