बिहार की नीतीश सरकार में उद्योग एवं आपदा प्रबंधन मंत्री पद से रेणु कुशवाहा के इस्तीफे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि कल मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था लेकिन वह अपने फैसले पर कायम रहीं।
रेणु के पति विजय सिंह के पूर्णिया में आयोजित हुंकार रैली के दौरान नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने के मद्देनजर मंत्री पद से कल देर शाम नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया था।
सिंह ने कहा कि रेणु ने जल्दबाजी में यह कदम उठाया है और यह कदम उन्हें नहीं उठाना चाहिए था और उन्हें लगता है कि उनका यह फैसला तर्कपूर्ण नहीं है।
उन्होंने इसे रेणु का व्यक्तिगत फैसला बताते हुए कहा कि उन्होंने इसतरह का फैसला किया है तो वे इसके लिए स्वतंत्र हैं पर वे अभी भी पार्टी में बनी हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं