
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी द्वारा दूरदर्शन न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में खुद को अपना 'अच्छा मित्र' बताए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव अहमद पटेल ने मोदी के इस दावे को 'बेबुनियाद और हास्यास्पद' बताया है।
एनडीटीवी से बातचीत में अहमद पटेल ने कहा, "मैं ऐसे इंसान से खुद की किसी भी प्रकार नज़दीकी से साफ इनकार करता हूं, जो देश को बांटने जा रहा है... अगर यह साबित हो जाए मैं नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद कभी उनके घर या दफ्तर गया था तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा..."
अहमद पटेल ने यह भी कहा, "नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं उनसे सिर्फ एक बार मिला हूं... वह मुलाकात भी वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए शृंखलाबद्ध धमाकों के बाद एयरपोर्ट पर हुई थी..."
सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा, "जिस आदमी के अपनी ही पार्टी में कोई मित्र नहीं हैं, वह चिर-प्रतिद्वंद्वियों से मित्रता का दावा कर रहा है... अगर वह लालकृष्ण आडवाणी जी को भोजन पर आमंत्रित नहीं कर सकते, तो वह मुझे कैसे बुला सकते हैं...?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं