विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

नरेंद्र मोदी 17 को पहुंचेंगे वाराणसी, भव्य स्वागत की तैयारी

नरेंद्र मोदी 17 को पहुंचेंगे वाराणसी, भव्य स्वागत की तैयारी
वाराणसी में रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मतगणना के एक दिन बाद काशी पहुंचेंगे। 17 मई को वह काशी में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करेंगे और गंगा घाट पर पूजा-अर्चना भी करेंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि मोदी का वाराणसी जाने का कार्यक्रम बन चुका है। वह 11 बजे हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी गंगा घाट भी जाएंगे, जहां वह गंगा पूजन करेंगे और फिर वहां से वह कार्यालय पहुंचेंगे।

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी 17 मई को वाराणसी में भव्य रोड शो निकालने की तैयारी में जुटी है। मोदी के हवाई अड्डे से पार्टी कार्यालय पहुंचने तक विजय जुलूस निकलेगा और वह अपनी ओर से वाराणसी के मतदाताओं का आभार प्रकट करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, वाराणसी, वाराणसी में नरेंद्र मोदी, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Varanasi, Narendra Modi In Varanasi, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014