विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

प्रचार के दौरान तीन लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की मोदी ने : बीजेपी

प्रचार के दौरान तीन लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की मोदी ने : बीजेपी
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों के लिए धुआंधार प्रचार का दौर शनिवार शाम को थम गया और बीजेपी के दावे के अनुसार प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब तक देश भर में तीन लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रिकॉर्ड बना चुके हैं और प्रचार के परंपरागत और अभिनव तौर-तरीकों के मिलेजुले स्वरूप के साथ 5827 कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं।

बीजेपी ने इसे भारत के चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा जनसंपर्क बताया है, जिसमें मोदी पिछले साल 15 सितंबर से 25 राज्यों में 437 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं और 1350 3डी रैलियों में भाग ले चुके हैं।

मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रमों की कुल संख्या 5827 बताई गई है, जिसमें उनके 4000 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम भी शामिल हैं। इनमें मोदी ने देश के अनेक शहरों की जनता से वीडियो लिंक के माध्यम से चर्चा की। इसके अलावा मोदी के दो बड़े रोड शो भी गिने जा सकते हैं, जो उन्होंने वड़ोदरा और वाराणसी में किए। इन दोनों सीटों से वह उम्मीदवार हैं।

बीजेपी ने दावा किया है कि मोदी सीधे तौर पर 5 से 10 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। मोदी के इस अभियान की पहली रैली पिछले साल 15 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी में हुई जो पूर्व सैनिकों की रैली थी। उनकी यह प्रचार यात्रा 10 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित रैली के साथ समाप्त हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
प्रचार के दौरान तीन लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की मोदी ने : बीजेपी
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com