
तमाम एग्ज़िट पोल के परिणामों के बीच नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री माना जा रहा है। गुजरात के शासन से देश की ज़िम्मेदारी तक, नरेंद्र मोदी का सफर। मोदी ने अपने राज्य के नेताओं से मुलाकात की और कुछ अद्भुत खुलासा किया जिसे उन्होनें अपने जीवन का मंत्र कहा।
उन्होंने मंगलवार को गांधीनगर में कहा कि पार्टी मुझे जो भी ज़िम्मेदारी देती है, उसे मैं पूरे संकल्प के साथ पूरा करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि उसमे कोई कमी ना रहे।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनके इस कार्यक्रम का अघोषित एजेंडा सिर्फ इस बात की चर्चा था कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के मुताबिक कार्यक्रम नरेंद्र मोदी का भाजपा की अनुमानित जीत में योगदान का जश्न मनाने को लेकर था।
जो उपस्थित थे उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने देश के कोने कोने में किए गए अपने प्रचार का विवरण दिया, जैसे की कितनी रैलियां की गईं और आधुनिक तकनीक ने किस तरह उनका संदेश देश के मतदाताओं तक पहुंचाया। नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं से नतीजों के बाद की योजनाओं पर चर्चा के लिए मुलाकात की, जिसमें अरुण जेटली,नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह भी शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं