विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण : समारोह में शामिल होने पहुंचे शरीफ, राजपक्षे, रामगुलाम, कोइराला

नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण : समारोह में शामिल होने पहुंचे शरीफ, राजपक्षे, रामगुलाम, कोइराला
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे उन प्रमुख विदेशी हस्तियों में शामिल हैं, जो आज नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाने वाले 63 वर्षीय मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत दक्षेस नेताओं को निमंत्रण भेजा था।

शरीफ के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें उनके राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विशेष सहायक तारिक फातेमी और विदेश सचिव एजाज चौधरी समेत कई लोग शामिल हैं। ये लोग आज पालम स्थित तकनीकी वायुसेना अड्डे पर पहुंचे।

अपने प्रस्थान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है और मैं शांति का संदेश लेकर नयी दिल्ली जा रहा हूं।' यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का कोई नेता भारत आया है।

इससे पहले राजपक्षे और मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगूलाम समारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे।

भूटान के प्रधानमंत्री ल्यूनछेन त्शेरिंग तोब्गे और बांग्लादेश की स्पीकर शिरीन चौधरी समारोह में शिरकत करने के लिए कल ही यहां पहुंच गए थे। शिरीन बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हसीना शपथग्रहण समारोह के समय जापान की यात्रा पर हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम उन विदेशी मेहमानों में शामिल हैं, जो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में दक्षेस देशों की सरकारों और राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इस कदम को राजनैतिक पर्यवेक्षक एक महत्वपूर्ण शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री पद की शपथ, दक्षेस देशों के प्रमुख, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Prime Minister Post, Swearing In Ceremony, SAARC Nation Chiefs Invited, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com