
पिछले काफी समय से एक ही दिन अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियां कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अगली रैली भी एक ही तारीख यानी 2 मार्च को होगी।
सपा के प्रांतीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी की अगली 'देश बचाओ, देश बनाओ' रैली आगामी 2 मार्च को इलाहाबाद में होगी। इस रैली को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली के सफल आयोजन के तहत सपा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रेवती रमण सिंह के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि 2 मार्च को ही लखनऊ में मोदी की रैली है। इसके पूर्व 21 नवम्बर को मुलायम बरेली में, जबकि मोदी आगरा में 'विजय शंखनाद' रैली कर चुके हैं। इसके अलावा 20 दिसम्बर को मोदी ने वाराणसी में तथा मुलायम ने बदायूं में रैली को संबोधित किया था। 23 जनवरी को गोरखपुर में मोदी की तथा वाराणसी में मुलायम की रैली हो चुकी है।
इस बीच, भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने मुलायम की रैली का कार्यक्रम एक बार फिर मोदी की रैली के दिन ही तय किए जाने पर कहा कि प्रशासनिक मोर्चे पर विफलता के कारण मुद्दाहीन हो चुकी सपा को अब मोदी के नाम का ही सहारा रह गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोई भी बहुप्रचारित योजना जनता को अपेक्षित लाभ नहीं पहुंचा सकी। जनता में सपा के प्रति आक्रोश है। ऐसे में अपना महत्व जताने के लिए सपा मोदी की रैली के दिन ही रैली कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं