
आम चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी का बीजेपी के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर जुबानी जंग जारी है। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी के हाव-भाव से लग रहा है, वे खुद को प्रधानमंत्री मान चुके हैं।
फैज़ाबाद में एक रैली को सम्बोधित करते हुए सोनिया ने कहा, '' मोदी को देखकर यह लग रहा है कि आम चुनाव के नतीजे निकल चुके हैं और मोदी सिंहासन पर बैठे हैं।''
सोनिया ने आगे कहा, ''मोदी को सत्ता का पूरा सुख अपने हाथों में चाहिए, वे इस बात को भूल चुके हैं कि देश के भाग्य को यहां की जनता निर्धारित करती है, न कि मोदी!''
लोकसभा चुनाव के महासमर में सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच काफी दिनों जुबानी जंग जारी है। कुछ ही दिनों पहले मोदी ने यह आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी में झूठ बोलने की होड़ मची हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं