प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल किया और उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.51 करोड़ रुपये की बताई है।
मोदी ने कल नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 51,57,582 रुपये की बताई जिसमें बैंक में जमा धन और सावधि जमा शामिल हैं। उनके पास 29,700 रुपये नगद और 1.35 लाख रुपये की चार अंगूठियां हैं।
घोषणापत्र के अनुसार मोदी के पास अपना कोई वाहन नहीं है और पिछले दो साल में उन्होंने कोई आभूषण नहीं खरीदा है।
हलफनामे के मुताबिक मोदी के पास गांधीनगर में करीब एक करोड़ रुपये कीमत का घर है और इस घर के अलावा उनके पास अन्य कोई संपत्ति या जमीन नहीं है।
हलफनामे में बताया गया है कि 2012-13 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न के मुताबिक मोदी की आय 4,54,094 रुपये थी वहीं 2012 के विधानसभा चुनावों के लिए दाखिल घोषणापत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री की आय 1,50,630 रुपये थी।
मोदी ने 2012 में कुल 1.33 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी और तब उनके पास 4,700 रुपये नगदी थी। 2012 के उनके हलफनामे के अनुसार मोदी की चल संपत्ति 33,42,842 रुपये की थी।
2014 के घोषणापत्र के अनुसार मोदी के वित्तीय निवेश में पिछले दो साल में 18 लाख रुपये से अधिक जुड़े हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं