भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद से कीमतें कम हुई है और यह रुझान चालू महीने में भी जारी रहेगा।
लोनावाला में एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पेट्रोल और डीजल के साथ ही जरूरी वस्तुओं की कीमतें कम हुई हैं और कीमतों में कमी का यह रुझान अक्तूबर महीने में भी जारी रहेगा।'
शाह ने केंद्र-राज्य के बीच मेल-जोल वाले संबंधों पर जोर दिया और राज्य का समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए लोगों से 15 अक्तूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया।
शाह ने कहा, 'महाराष्ट्र में एक सरकार होनी चाहिए जो कि विकास की राह पर राज्य को आगे ले जाने के लिए केंद्र में नरेंद्र मोदी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करे।'
भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व कांग्रेस-राकांपा गठबंधन पर भी निशाना साधा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं