विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2014

कर्नाटक में बोले नरेंद्र मोदी, देश बचाने का मंत्र है 'कांग्रेस मुक्त भारत'

फाइल फोटो

बेंगलूर:

भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के दावणगेरे में एक रैली को संबोधित करते कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि देश बचाने का मंत्र है कांग्रेस मुक्त भारत।  इसी रैली में मोदी ने कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'नकली गांधी' कहकर भी हमला किया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक महात्मा गांधी थे, तब कांग्रेस पार्टी एक सोच का नाम था, लेकिन जब से नकली गांधी आए हैं तब से कांग्रेस पार्टी एक चिंता है।

महिलाओं को विशेष रूप से संबोधित करने पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कम से कम महंगाई कम करो ताकि महिलाएं सुख चैन की जिंदगी जी सकें।

साथ ही मोदी ने तेलंगाना के मुद्दे पर कांग्रेस को खरी खरी सुनाई। मोदी ने कहा कि तेलंगाना को लेकर कांग्रेस लोगों के दिलों को बांटा है और तेलंगाना के साथ-साथ सीमांध्र के लोगों को भी घाव दिए हैं।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चढ़ा सत्ता का नशा चढ़ा है और कांग्रेस इस बात की कोशिश में लगी है कि सत्ता कैसे  बचाई जाए। मोदी ने कहा कि जनता कांग्रेस का झूठ समझ चुकी है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार दोनों जुड़वा बहनें हैं। मोदी ने कहा जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है वहां भ्रष्टाचार है।

इसके बाद मोदी मैंगलूर में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में भी बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी का कहना है कि रैली में भारी संख्या में लोग आएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कर्नाटक में कई रैलियां की जिसमें बीजेपी पर जमकर हमला बोला गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कर्नाटक में रैली, लोकसभा चुनाव 2014, भाजपा की रैली, Narendra Modi, Rally In Karntaka, Loksabha Polls 2014, BJP Rally