विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मेरे पति का अपमान किया जाता है : प्रियंका गांधी

रायबरेली:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहली बार अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी। प्रियंका ने कहा कि उनके पति के बारे में झूठा प्रचार किया जाता है।

मेरे परिवार को ज़लील किया जाता है, मेरे पति के बारे में बहुत कुछ कहा जाता है। वे जितना अपमान करेंगे, हम उतने ही मजबूत बनेंगे। मैं इस तरह के हमलों से दुखी हूं, लेकिन मैंने इंदिरा गांधी से सीखा है कि सच्चाई ही -हिम्मत पैदा करती है।

प्रियंका ने कहा कि मुझे वोट मांगना अच्छा नहीं लगता। आपसे कुछ भी मांगना अच्छा नहीं लगता, आपने बहुत दिया है। रायबरेली ने मेरी मां को बहुत कुछ दिया है। आप लोग सोच-समझकर वोट दें।

मुझे दुख इस बात का है कि हमारे देश में चुनाव देश के विकास पर आधारित होना चाहिए, जहां बातें होनी चाहिए कि हम देश को आगे कैसे बढ़ाएंगे, वहां इनके बजाय फिजूल की बातें की जा रही हैं।

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा में जमीन सौदों को लेकर आरोप लगाए गए हैं, जहां कांग्रेस की ही सरकार है।

इस पर भाजपा नेता मिनाक्षी लेखी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि निश्चिततौर पर वह अपने पति का बचाव करेंगी और वह पत्नी के तौर पर इस तरह के आरोपों से खुश नहीं होंगी, लेकिन लोग भी उनके पति द्वारा बनाए गए पैसों को लेकर नाखुश हैं।

42 वर्षीय प्रियंका राजनीति से दूर है, वह सिर्फ अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्रों में प्रचार कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com