विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

मेरी अनुपस्थिति से मिली होगी अरुण जेटली को मदद : नवजोत सिंह सिद्धू

मेरी अनुपस्थिति से मिली होगी अरुण जेटली को मदद : नवजोत सिंह सिद्धू
अमृतसर:

मतदान खत्म होने के बाद अमृतसर पहुंचे मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली को शायद मदद मिली होगी। सिद्धू को अमृतसर संसदीय क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ने के लिए इस बार भाजपा का टिकट नहीं मिला था।

सिद्धू इस सीट से लगातार तीन बार जीते थे। उनके, पंजाब की सत्ता में भाजपा के भागीदार शिरोमणि अकाली दल के साथ बेहतर संबंध नहीं हैं। जेटली को इस सीट से लड़ाने का एक कारण यह भी बताया गया है।

क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए सिद्धू ने चुनाव शुरू होने के बाद एक दिन भी जेटली के लिए प्रचार नहीं किया और वह संसदीय क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद ही यहां आए हैं। इस बारे में पूछने पर सिद्धू ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति शायद जेटली के पक्ष में रही हो।

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वह अपना वोट नहीं डाल पाए, पर उनकी पत्नी एवं मित्रों ने जेटली के पक्ष में वोट डाला है। उन्होंने कहा, ''मैं अभी तक पार्टी का वफादार सिपाही हूं और पार्टी आलाकमान के प्रत्येक निर्णय को स्वीकार करूंगा...'' सिद्धू यहां अपने नवनिर्मित मकान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, अरुण जेटली, अमृतसर संसदीय क्षेत्र, अमृतसर लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Navjot Singh Sidhu, Arun Jaitley, Amritsar Parliamentry Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com